Big Breaking: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 में खेलेंगे Rishabh Pant, लेकिन…
ऋषभ पंंत पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा अरैंज की गई मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लंदन गए थे।
अद्यतन - Feb 20, 2024 5:32 pm

Rishabh Pant set to return in IPL 2024: भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को पिछले 15 महीने से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है। इंजरी के चलते ऋषभ पंत को आईपीएल 2023, एशिया कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अक्सर अपनी रिकवरी को लेकर तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। ऋषभ पंंत पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा अरैंज की गई मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लंदन भी गए थे। ऋषभ पंंत को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में भाग लेने के लिए पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त बैंगलोर के पास अलूर में खेले जा रहे वॉर्मअप मैच का हिस्सा है। आपको बता दें लंबे समय बाद ऋषभ पंत कोई मैच खेल रहे हैं। ऋषभ पंत अच्छी रिकवरी के साथ मैच खेल रहे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए तैयार है। हालांकि ऋषभ कप्तान और बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपर के रोल के लिए वह पूरी तरह से फिट नहीं है। ऋषभ पंत इस वक्त एनसीए बैंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
इस दिन से शुरू होगा आईपीएल 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2024 22 या 23 मार्च से भारत में शुरू हो सकता है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है। भारत में इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव आयोजित होने वाले हैं। चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद ही बीसीसीआई शेड्यूल का ऐलान करेगी। अरूण सिंह धूमिल ने हाल ही में खुलासा किया है कि चुनाव के चलते आईपीएल के शेड्यूल दो फेज में घोषित किए जाएंगे।