चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई श्रीलंका टीम की मुश्किलें - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई श्रीलंका टीम की मुश्किलें

श्रीलंका को दूसरे टी-20 के लिए टीम में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।

(Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
(Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

लगता है श्रीलंका की टीम के लिए कुछ भी चीजें उनके हिसाब से नहीं हो रही है। टीम का सीरीज हारना हो या फिर खिलाड़ियों पर बैन लगना, टीम की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब इन परेशानियों की लिस्ट में एक और चीज जुड़ गई है और वो है खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना, जिसने टीम को बड़ा झटका दिया है। ये झटका टीम को आज भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले से ठीक पहले लगा है।

इन चोटिल खिलाड़ियों के खेलने पर सवाल

हर सीरीज में जीत के लिए संघर्ष कर रही लंका की टीम के लिए चोट बड़ी परेशानी लेकर आई है। अब खबर है कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 से बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि टीम अपना पहला टी-20 मुकाबला हार चुकी है।

*भानुका राजपक्षे वनडे सीरीज में लगी चोट के बाद से बाहर चल रहे हैं।
*वहीं पथुम निशंका को नेट सेशन में लगी चोट दूसरे टी-20 से बाहर कर सकती है।
*चरित असलंका भी हैमस्ट्रिंग में चोट से जूझ रहे हैं और उनके खेलने पर भी सवालिया निशान है।

श्रीलंका टीम की मुश्किलें कब होगी कम?

एक समय ऐसा था जब श्रीलंका की टीम को किसी भी फॉर्मेट में हराना ना के बराबर था लेकिन अब टीम जीत के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, जिसने टीम पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। टीम जो भी सीरीज खेल रही है, वहां उसे हार ही मिल रही है और टीम के खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल साबित हो रहे हैं।

*खिलाड़ियों और बोर्ड का सैलेरी को लेकर विवाद लंबे समय से जारी।
*इंग्लैंड में भी लंका टीम को मिली थी करारी हार।
*दनुष्का गुणथिलाका, निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस चल रहे हैं सस्पेंड।
*भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है टीम।

close whatsapp