ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
धीरे-धीरे Mumbai Indians बनती जा रही है टीम इंडिया, अब रोहित ने तिलक वर्मा को दी वनडे कैप
टीम इंडिया से टी-20 डेब्यू पहले ही कर चुके हैं तिलक वर्मा।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 2:56 अपराह्न

IPL के जरिए कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है, वहीं इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी आता है। जहां इस खिलाड़ी ने पहले घरेलू क्रिकेट और फिर IPL में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, ,साथ ही अब एक के बाद एक प्रारूप में इस खिलाड़ियों को इंटरनेशनल कैप मिल रही है इससे पहले तिलक ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 डेब्यू कर लिया था और अब तक वो भारतीय टीम की तरफ से 7 टी20 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 1 अर्धशतक भी है।
आज के मुकाबले में किस टीम ने जीता टॉस?
वहीं आज एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला है, जहां सुपर-4 का ये आखिरी मुकाबला है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता है, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और साथ ही इस मैच के लिए टीम इंडिया के कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज खेले जाने वाले मुकाबले के बाद फिर एशिया कप 2023 का फाइनल होगा, जो 17 तारीख को टीम इंडिया और गत विजेता श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
रोहित ने अपने फेवरेट तिलक वर्मा का करवा ही दिया डेब्यू
*टीम इंडिया से टी-20 डेब्यू पहले ही कर चुके हैं तिलक वर्मा।
*आज बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू कर हैं बल्लेबाज तिलक।
*मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दी तिलक को डेब्यू कैप।
*रोहित की कप्तानी में MI टीम से IPL भी खेलते हैं तिलक वर्मा।
वनडे डेब्यू कैप के साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा
सुपर-4 के आखिरी मुकाबले के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश
लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन
नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो