IPL 2023: तिलक वर्मा भविष्य के खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है: पार्थिव पटेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: तिलक वर्मा भविष्य के खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है: पार्थिव पटेल

3 मैचों में 147 रन रन बना चुके हैं आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा 

Tilak Varma and Parthiv Patel (Image Credit- Twitter)
Tilak Varma and Parthiv Patel (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 में 11 अप्रैल, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियस के बीच फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिला। बता दें कि इस मैच में दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए पावरप्ले में इशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत की थी।

तो वहीं पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के लिए रोहित और किशन के आउट होने के बाद मुश्किलें बढ़ गई। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, तिलक अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने जिस तरह से बेहरतरीन गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाए, वह वाकई काबिलेतारीफ था। तो वहीं अब तिलक वर्मा की इस पारी पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया है।

पार्थिव ने तिलक के लिए दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं मैच खत्म होने के बाद जियो सिनेमा के साथ एक बात-चीत में पार्थिव पटेल ने तिलक वर्मा को लेकर कहा- उसने मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाजी की और उसने उस पिच पर रन बनाए जहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था। यह पारी काबिलेतारीफ है।

पार्थिव ने आगे कहा- उसका फुटवर्क कमाल का था और वह शाॅट खेलने के लिए जल्दी से पोजिशन में आ जाता था। मैच में जिस तरह से ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, उसमें स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था। हमने उसकी पारी में एक मैच्यूरिटी देखी। इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ा प्लस पाॅइंट है।

जब आप शुरूआत में अच्छा करते हैं और आपको एक अच्छा सीजन मिल सकता है। उसके बाद सबको पता चल जाता है कि आपकी ताकत क्या है, कमजोरियां क्या है और आप किस प्रकार का खेल खेलते हैं। लेकिन टूर्नामेंट इस तरह की शुरूआत काबिलेतारीफ है, और इस बात में कोई शक नहीं है कि तिलक वर्मा भविष्य के खिलाड़ी हैं।

close whatsapp