Kieron Pollard and Tim David

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए सामने आई बुरी खबर, टिम डेविड और कायरन पोलार्ड को लगा बड़ा झटका

टिम डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया

Kieron Pollard and Tim David
Kieron Pollard and Tim David

आईपीएल 2024 में 18 अप्रैल को 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जहां MI ने 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के दौरान टिम डेविड, कायरन पोलार्ड को डग आउट से इशारे करते हुए देखा गया था। अब टिम डेविड और कायरन पोलार्ड पर जुर्माना लगाया गया है।

टिम डेविड व कायरन पोलार्ड पर जुर्माना

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड पर 18 अप्रैल को पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया। तभी डग आउट से टिम डेविड, कायरन पोलार्ड और मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव को DRS लेने का इशारा किया। फिर अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया और आखिरी में फैसला बदलना पड़ा। सैम करन ने इसको लेकर अंपायर से बात की, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और फैन्स ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

हार्दिक पर लगा था स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना

वहीं इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया था। न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

close whatsapp