आखिर टिम डेविड को खेलते हुए देखने पर डेविड वार्नर को किस वेस्टइंडीज खिलाड़ी की दिखती उनमें झलक - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर टिम डेविड को खेलते हुए देखने पर डेविड वार्नर को किस वेस्टइंडीज खिलाड़ी की दिखती उनमें झलक

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टिम डेविड के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

tim david (Image Source: Twitter)
Tim David (Image Source: Twitter)

वर्तमान समय में वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल आलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड की चर्चा सभी तरफ काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। जिसमें कई विशेषज्ञों का मानना है कि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। भारत के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी टिम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 23 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी उनके बल्ले से देखने को मिली लेकिन वह टीम को जिताने के नाकाफी साबित हुई। अब टिम डेविड से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी प्रभावित हुए हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपने एक बयान में यह कहा कि उन्हें टिम में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड की झलक दिखाई देती है।

टिम काफी शानदार पावर हिटिंग करते हैं – वार्नर

टी-20 फॉर्मेट में टिम डेविड के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश है और उम्मीद है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में वह अपने इस फॉर्म को जारी रखें अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए। इसी बीच डेविड वार्नर ने टिम की तारीफ करते हुए कि वह मुझे वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी कायरन पोलार्ड की याद दिलाते हैं।

निजी प्रासरणकर्ता को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान डेविड वार्नर ने टिम डेविड को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि, उनके पास काफी अच्छी पावर हिटिंग है और वह एक शानदार खिलाड़ी हैं जो मुझे पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड की याद दिलाते हैं।  साथ ही वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके सामने मैं छोटा लगता हूं और वह लंबा हिट लगा सकते हैं। उनके खेल में कोई भी परेशानी नहीं है। मैं उनसे पहली बार आईपीएल में मिला था, वह टी-20 वर्ल्ड कप में हमारे लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिम डेविड सिंगापुर टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते थे। अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है। अभी तक खेले गए 19 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 35.56 की औसत से 585 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 159.84 का रहा। जबकि 9 आईपीएल मैचों में उन्होंने 187 रन बनाए हैं, आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन और 210.11 का तूफानी स्ट्राइक रेट है।

close whatsapp