बेटे Bas de Leede के प्रदर्शन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं Tim de Leede.. कहा- मेरे लिए यह पल अविश्वसनीय... - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेटे Bas de Leede के प्रदर्शन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं Tim de Leede.. कहा- मेरे लिए यह पल अविश्वसनीय…

बास डी लीडे ने टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाया है और उनके पिता व नीदरलैंड्स के दिग्गज खिलाड़ी टिम डी लीडे अपने बेटे पर काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं। 

Bas de Leede Tim de Leede (Photo Source: X/Twitter)
Bas de Leede Tim de Leede (Photo Source: X/Twitter)

Bas de Leede: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। ग्रुप स्टेज रााउंड का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। टेबल टॉपर के खिलाफ नीदरलैंड्स ने शानदार लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में भारत ने 160 रनों से जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने भले ही पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर जगह बनाई लेकिन अपने खेल से खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीता है। बास डी लीडे (Bas de Leede) ने टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाया है और उनके पिता व नीदरलैंड्स के दिग्गज खिलाड़ी टिम डी लीडे अपने बेटे पर काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं।

यह पल मेरे लिए अविश्वसनीय है- टिम डी लीडे

आईसीसी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में टिम ली लीडे अपने बेटे के प्रदर्शन और नीदरलैंड्स क्रिकेट को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए। वीडियो में टिम डी लीडे ने पहले बताया कि वो अपने बेटे को वर्ल्ड स्टेज पर देखकर कितना ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं। यह पल उनके लिए अविश्वसनीय है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें बास डी लीडे (Bas de Leede) के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई हुई थी। स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वालीफायर राउंड के आखिरी मुकाबले में बास डी लीडे ने शानदार खेल दिखाया था। क्वालीफायर राउंड के 7 मैचों में बास डी लीडे ने 285 रन और 15 विकेट अपने नाम किया था। टिम डी लीडे ने आगे बताया कि उन्होंने अपने फोन में मैच का रिजल्ट देखा था और वह काफी ज्यादा खुश थे और गर्व महसूस कर रहे थे।

Bas de Leede ने तोड़ा है अपने पिता का रिकॉर्ड

बास डी लीडे (Bas de Leede) ने अपने पिता टिम डी लीडे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टिम डी लीडे ने 2003 वर्ल्ड कप में 14 विकेट अपने नाम किया था। वहीं बास डी लीडे ने 2023 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़े- ‘उसके कारण SLC बर्बाद हो रहा है….’- Arjuna Ranatunga ने BCCI सेक्रेटरी जय शाह पर लगाए गंभीर आरोप

बास डी लीडे  (Bas de Leede) को लेकर आगे बात करते हुए टिम डी लीडे ने कहा कि, दोनों में कोई समानता नहीं है, बास डी लीडे मुझसे काफी तेज है और जब मैंने खेलना शुरू किया था उस हिसाब से वह इस वक्त काफी युवा है। वह मुझसे बेहतर है।

close whatsapp