एशेज सीरीज शुरू होने से इंग्लैंड की 'Bazball' रणनीति को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज शुरू होने से इंग्लैंड की ‘Bazball’ रणनीति को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बड़ा बयान 

एशेज सीरीज का पहला मैच 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा

Tim Paine
Tim Paine. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज अब बस शुरू होने ही वाली है। बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 जून से दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा।

हालांकि, इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पूर्व खिलाड़ियों व क्रिकेट पंडितों द्वारा लगातार बयानबाजी का दौरा चालू है। तो वहीं इस क्रम में नया नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का जुड़ गया है। पेन का कहना है कि अगर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया अगर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रही तो इंग्लैंड की आक्रामक शैली क्रिकेट, जिसे दुनिया बैजबाॅल के नाम जानती है वह उल्टी पड़ सकती है।

टिम पेन ने इंग्लैंड की ‘Bazball’ रणनीति को लेकर रखे अपने विचार

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले टिम पेन ने सिडनी माॅर्निंग होराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे अभी भी लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम सही तरीके से खेलती है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं तो वह इंग्लैंड की रणनीति (बैजबाॅल) को स्टक कर सकते हैं।

पेन ने आगे कहा- मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को एशेज के दौरान बढ़त मिल गई है। इंग्लैंड इस समय एक अलग तरह के ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि वह इसको लेकर आश्वस्त भी होंगे। लेकिन मेरे लिए यह टीम (इंग्लैंड) वैसी दिखती है जैसै हमने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को देखा था।

गौरतलब है कि जब आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी तो उस समय कंगारू टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के हाथों में थी। ऐसे में एशेज सीरीज से ठीक पहले टिम पेन का इस तरह का बयान पैंट कमिंस एंड कंपनी का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम कर सकता है।

close whatsapp