Zim Afro T10 2023: टिम सेफर्ट की पारी की बदौलत Durban Qalandars ने Cape Town Samp Army पर दर्ज की रोमांचक जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Zim Afro T10 2023: टिम सेफर्ट की पारी की बदौलत Durban Qalandars ने Cape Town Samp Army पर दर्ज की रोमांचक जीत 

सेफर्ट ने 22 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली 

Tim Seifert (Image Credit- Twitter)
Tim Seifert (Image Credit- Twitter)

जिम्बाब्वे में खेल जा रहे एफ्रो टी-10 2023 में डरबन कलंदर्स की शानदार शुरूआत हुई है। बता दें कि टीम ने पहले ही मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट की धमाकेदार पारी के दम पर केप टाउन सैंप आर्मी पर 8 रन से रोमांचक जीत हासिल कर ली है।

बता दें कि मैच में टिम सेफर्ट ने डरबन कलंदर्स की ओर से ओपनिंग करते हुए 22 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। गौरतलब है कि अपनी इस पारी के दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए।

डरबन कलंदर्स बनाम केप टाउन सैंप आर्मी मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो डरबन कलंदर्स के कप्तान क्रेग इरविन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर कुल 126 रन बनाए।

टिम सेफर्ट के 49 रनों के अलावा ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने 38 रन जोड़े, तो आसिफ अली ने 17 रन बनाए। साथ ही आंद्रे फ्लेचर 3 रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं आपको मैच में केप टाउन सैंप आर्मी की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मुजीब उर रहमान और टाॅम करन को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद डरबन कलंदर्स से मिले 127 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केप टाउन सैंप आर्मी की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बना पाई और मैच को 8 रनों से गंवा दिया। टीम की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज 19 और करीम जनत ही 30 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

दूसरी ओर मैच में डरबन कलंदर्स की ओर से गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई और मैच में जाॅर्ज लिंडे और अजमतुल्लाह ओमरजई को 2-2 विकेट मिले, तो ब्राड एवांस को 1 विकेट मिला।

close whatsapp