न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जल्द बाय-बाय कर सकते हैं टिम साउदी, कहा- अभी बहुत आगे का नहीं सोचा है
टिम साउदी ने नेशनल टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर संकेत दिए हैं।
अद्यतन - Nov 29, 2022 3:52 pm

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह टीम के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से हटने पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को लेकर हाल में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि अभी हाल में ही नेशनल कीवी टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है और अंत में 23 नवंबर को उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि गुप्टिल अकेले नहीं हैं इससे पहले ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम का भी सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। जिससे इन खिलाड़ियों को ग्लोबल टी-20 लीग में अवसर तलाशने के अवसर दे दिए हैं।
दूसरी तरफ अब इस कड़ी में नया नाम टिम साउदी का जुड़ सकता है। तो वहीं साउदी ने भी एक क्रिकेटर के तौर पर यह साफ नहीं किया है कि वे नेशनल टीम के साथ क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाना चाहते हैं।
टिम साउदी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि अभी कुछ समय पहले टिम साउदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सच कहूं तो मैंने बहुत आगे का नहीं सोचा है। आने वाले समय में और आगे देखने से पहले चिंता करने के लिए भरपूर क्रिकेट है। लेकिन वहीं यह कुछ ऐसा है कि जिसके साथ खिलाड़ी बने रहने और खेल के बदलते लैंडस्केप के बारे में सोच रहे हैं।
साउदी ने आगे कहा कि आप इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंधित है और इस साल मैं आईपीएल में भी वापिस आ गया हूं। इसके अलावा साउदी ने कहा कि हम देखेंगे कि आने वाले सालों में क्या होता है। लेकिन यह निश्चित तौर पर खेल के लैंडस्केप को बदल रहा है वहीं क्या यह खेल दो-तीन साल पहले ऐसा था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साउदी ने कहा कि इस समय शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। इसके अलावा आप क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में प्रदर्शन करने में सक्षम हैं जिसकी आपको इस स्तर पर जरूरत है। मुझे तीनों फाॅर्मेट खेलना पसंद है और उम्मीद करता हूं कि कुछ समय के लिए ऐसा और कर सकता हूं।