World Cup 2023 का प्रोमो देख भड़का शोएब अख्तर का गुस्सा, कहा- जिसने भी सोचा कि विश्व कप का प्रोमो पाकिस्तान के लिए....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 का प्रोमो देख भड़का शोएब अख्तर का गुस्सा, कहा- जिसने भी सोचा कि विश्व कप का प्रोमो पाकिस्तान के लिए…….

2 मिनट और 13 सेकंड केवनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो वीडियो में बाबर आजम नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद शोएब अख्तर ने सवाल खड़ा किया है।

Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

इस साल वनडे वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत में खेला जाएगा। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप का आगाज होगा, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं इस बीच वनडे वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो भी आउट हो गया है। जिसमें कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर को यह प्रोमो पसंद नहीं आया है।

वनडे वर्ल्ड कप का प्रोमो देख भड़के शोएब अख्तर

बता दें आईसीसी ने इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और इसका टाइटल दिया है कि, इसमें सिर्फ एक दिन लगता है। वीडियो में अब तक के क्रिकेट के कुछ खास पलों को दिखाया गया है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी और फैंस नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो में धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, शुभमन गिल, एबी डिविलयर्स आदि खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है।

हाल ही में आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रोमो जारी किया है। 2 मिनट और 13 सेकंड के इस वीडियो में बाबर आजम नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद शोएब अख्तर ने सवाल खड़ा किया है। बता दें इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार भी दिखाई नहीं दिए। हालांकि इस प्रोमो वीडियो में शाहीन अफरीदी जरूर दिखाई दे रहे हैं।

 

बता दें शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो वीडियो को लेकर ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा हो जाएगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। अब आगे तक सोचने का समय आ गया है।

यहां पढ़ें : आप उन्हें ऐसी पिचों पर खिला सकते थे लेकिन टीम को अब उनकी कमी खलेगी : आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

close whatsapp