NRK बनाम RTW के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

NRK बनाम RTW के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

बाबा अपराजित और संजय कुमार ने अभी तक इस सीजन में बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

Nellai Royal Kings (NRK) will face Ruby Trichy Warriors (RTW) in Match 19 of TNPL 2022. (Photo Source: TNPL)
Nellai Royal Kings (NRK) will face Ruby Trichy Warriors (RTW) in Match 19 of TNPL 2022. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 19वां मुकाबला नेल्लई रॉयल किंग्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच में 15 जुलाई को खेला जाएगा। नेल्लई रॉयल किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने सभी में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर रखा है। जिससे उनका नॉकआउट मुकाबलों में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ रूबी त्रिची वॉरियर्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हो सकी। ऐसे में टीम के लिए नेल्लई रॉयल किंग्स का सामना करना आसान काम नहीं होने वाला है। लेकिन यदि उन्हें नॉकआउट मुकाबलों में जगह बनानी है तो आगे आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

मैच जानकारी:

मैच 19 – नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स

स्थान – एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयम्बटूर

दिन और समय – 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली है। ऐसे में 150 का स्कोर भी इस पिच पर हासिल करना काफी मुश्किल भरा काम है।

संभावित अंतिम एकादश:

नेल्लई रॉयल किंग्स

अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए बाबा अपराजित और संजय यादव ने बल्ले से काफी अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – लक्ष्मेशा सूर्याप्रकाश, एम रोबन राज, बाबा अपराजित, संजय यादव, बाबा इंद्रजीत (कप्तान, विकेटकीपर), जी अजितेश, जीतेंद्र कुमार, एम शाजाह, एनएस हरीश, वी अथिशयाराज डेविडसन, के ईश्वरन।

रूबी त्रिची वॉरियर्स

RTW को अभी तक इस सीजन में सिर्फ 1 जीत ही हासिल हो सकी है। जिसके बाद टीम के कप्तान राहिल शाह पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी सीजन के बाकी बचे मुकाबलों को लेकर।

संभावित एकादस – अमित सात्विक, आदित्य गणेश (विकेटकीपर), एन निरंजन, निद्धेश राजगोपाल, मुहम्मद अदनान खान, एम मथिवान्न, अजय कृष्णा, संतोष शिव, पी सरवाना कुमार, राहिल शाह (कप्तान), एम पोईमोझी।

संभावित Dream11 टीम:

अमित सात्विक, मुरली विजय, लक्ष्मेशा सूर्याप्रकाश, के ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, संजय यादव, बाबा अपराजित (कप्तान), अजय कृष्णा (उप-कप्तान), पी सरवाना कुमार, अथिसायाराज डेविडसन, मथिवान्न एम।

close whatsapp