सीचेम मदुरई पैंथर्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सीचेम मदुरई पैंथर्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

मदुरई पैंथर्स इस मुकाबले में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि आसानी से टॉप-4 में पहुंचा जा सके।

Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)
Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन लीग स्टेज अब खत्म होने वाला है, जिसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे। इस सीजन का 27वां लीग मुकाबला सीचेम मदुरई पैंथर्स (SMP) और रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच में खेला जाएगा। जिसमें सीचेम मदुरई पैंथर्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मुकाबले में आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस के खिलाफ 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वह अंकतालिका में इस समय 6 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।

वहीं दूसरी तरफ रूबी त्रिची वॉरियर्स को लेकर बात की जाए तो उनका इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके बाद वह नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। हालांकि टीम को अपने पिछले मुकाबले में सालेम स्पार्टंस के खिलाफ 4 रनों की करीबी जीत हासिल हुई थी। लेकिन इसके बावजूद टीम 2 जीत के साथ अंकतालिका में 7वें स्थान पर है।

मैच जानकारी:

मैच 27 – सीचेम मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेश स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 24 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा। जहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का संघर्ष देखने को मिलेगा और दिन के समय मुकाबला होने की वजह से ओस की भूमिका भी खत्म हो जाएगी।

संभावित अंतिम एकादश

सीचेम मदुरई पैंथर्स

के राजकुमार, अरुण कार्तिक, विग्नेश अय्यर, एन सारांगराजन चतुर्वेद (कप्तान), ऋतिक ईश्वरन (विकेटकीपर), जगाथीशन कौशिक, सनी संधू, रघुपतये सिलाम्बरासन, पी सरवाना, किरण आकाश, बी रॉकी।

रूबी त्रिची वॉरियर्स

अमित सात्विक, आदित्य गणेश (विकेटकीपर), एन निरांजन, निद्धेश राजगोपाल, मुहम्मद अदनान खान, एम मथीवान्न, अजय कृष्णा, संतोष शिव, पी सरवाना कुमार, राहिल शाह (कप्तान), एम पोईमोझी।

संभावित Dream11 टीम:

अरुण कार्तिक, अमित सात्विक, निद्देश राजगोपाल, मुरली विजय (कप्तान), एनएस चतुर्वेद (उप-कप्तान), अनिरुद्ध सीता राम, अजय कृष्णा, सनी संधू, राहिल शाह, किरण आकाश, पी सरवाना कुमार।

close whatsapp