TNPL 2023: अश्विन और वरूण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसी रूबी त्रिची वारियर्स, डिंडीगुल ड्रैगन्स ने दर्ज की शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

TNPL 2023: अश्विन और वरूण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसी रूबी त्रिची वारियर्स, डिंडीगुल ड्रैगन्स ने दर्ज की शानदार जीत

डिंडीगुल ड्रैगन्स ने रूबी त्रिची वारियर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Varun Chakrawarthy R Ashwin (Photo Source: Twitter)
Varun Chakrawarthy R Ashwin (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में 14 जून को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सीचम मदुरै पैंथर्स (SMP) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के बीच खेला गया। सीचम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

वहीं दूसरा मैच डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) और रूबी त्रिची वारियर्स (RTW) के बीच खेला गया। रूबी त्रिची वारियर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए  डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

नेल्लई रॉयल किंग्स को मिली एक आसान जीत

सीचम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 रन ही पर 2 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद वाशिंगटन सुदंर भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान हरि निशांत ने 51 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेल टीम को 126 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए मोहन प्रशांत ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिया।

वहीं सोनू यादव और एम पोइयामोझी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स ने कप्तान अरूण कार्तिक के 32 रन और निधिश राजगोपाल के 42 रनों की नाबाद पारी के दम पर जीत हासिल की। सीचम मदुरै पैंथर्स के गेंदबाज निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए। बालू सूर्या, देव राहुल और वी गौतम तीनों ही गेंदबाजों के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

वरूण च्रकवर्ती ने दिखाया शानदार खेल

रूबी त्रिची वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम 19.1 ओवरों में ही 120 रनों पर ऑलआउट हो गयी। टीम शुरूआत से ही लगातार विकेट खोते हुए नजर आई। कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने (48 रन) और राजकुमार ने (39 रन) की अहम पारी टीम के लिए खेली। वरूण चक्रवर्ती ने शानदार खेल दिखाते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

वहीं श्रवण कुमार और सुबोत भाटी के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। वहीं कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स को थोड़ी खराब शुरूआत मिली थी जब टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था। लेकिन फिर शिवम सिंह ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने आदित्य गणेश के नाबाद (20 रन) और सुबोत भाटी के (19 रन) के बल पर जीत दर्ज की।

close whatsapp