TNPL 2023: 'फ्लाइंग' अश्विन ने लपका अद्भुत कैच, देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला - क्रिकट्रैकर हिंदी

TNPL 2023: ‘फ्लाइंग’ अश्विन ने लपका अद्भुत कैच, देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला

मुरुगन अश्विन ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख विपक्षी बल्लेबाज को यकीन तक नहीं हुआ।

TNPL 2023 : (Photo Source: Twitter)
TNPL 2023 : (Photo Source: Twitter)

TNPL 2023: रविवार 18 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का आठवां मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और मदुरै पैंथर्स के बीच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में खेला गया। मुकाबले के दौरान लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन के एक कैच ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख विपक्षी बल्लेबाज को यकीन तक नहीं हुआ।

दरअसल, डिंडीगुल ड्रैगंस की पारी के चौथे ओवर में पैंथर्स के गेंदबाज गुरजपनीत सिंह गेंदबाजी करने आए। चौथी गेंद पर ड्रैगन्स के बल्लेबाज एस अरुण ने बड़ा शॉट लगाते हुए जोर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद कवर के ऊपर हवा में गई। मुरुगन अश्विन ने तेज दौड़ लगाते हुए शानदार डाइव लगाया और गेंद को लपक लिया।

उनके इस कैच को देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर्स भी हैरत में पड़ गए। वहीं देखते ही देखते अश्विन के कैच का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। TNPL 2023 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मुरुगन अश्विन एयरलाइंस में आपका स्वागत है, यह आपके कप्तान बोल रहे हैं।”

यहां देखिए मुरुगन अश्विन के शानदार कैच का वीडियो

मुकाबले की बात करें तो डिंडीगुल के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर मदुरै पैंथर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मदुरै पैंथर्स बेहद खराब शुरुआत के बावजूद कौशिक (45) की अहम पारी की मदद से 123 रन बनाने में कामयाब हुई। डिंडीगुल की तरफ से सरवना कुमार और सुबोथ भाटी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगंस को शुरुआती झटके लगे। चौथे ओवर तक 32 के स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद बाबा इंद्रजीत और आदित्य गणेश की अहम साझेदारी की बदौलत 15वें ओवर की पहली गेंद पर जीत दर्ज की।

इस लक्ष्य को पाने में बाबा इंद्रजीत ने नाबाद 48 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं आदित्य ने 22 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।

 

close whatsapp