LKK vs NRK: अजितेश की शतकीय पारी कोवई किंग्स पर पड़ी भारी, नेल्लई रॉयल किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

LKK vs NRK: अजितेश की शतकीय पारी कोवई किंग्स पर पड़ी भारी, नेल्लई रॉयल किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में नेल्लई रॉयल किंग्स ने कोवई किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।

LKK vs NRK (Photo Source: Twitter)
LKK vs NRK (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला लायका कोवई किंग्स (LKK) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के बीच 16 जून को खेला गया। कोवई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स ने अजितेश की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। लगातार जीत हासिल कर नेल्लई रॉयल किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

साई सुदर्शन ने फिर टीम के लिए दिखाया शानदार खेल

नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोवई किंग्स को झटका दूसरी ही ओवर में लगा जब सचिन बी शून्य पर सोनू यादव के हाथों विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद सुरेश कुमार ने 24 गेंदो में 33 रनों की अहम पारी टीम के लिए खेली। साई सुदर्शन ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 52 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्को की मदद से 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

साई सुदर्शन भी अपना शतक पूरा करने से चूक गए और पारी के 19वें ओवर में वह सोनू यादव के हाथों रनआउट हो गए। नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए एम पोइयामोझी ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिया। वहीं सोनू यादव जो काफी महंगे तो साबित हुए लेकिन उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया।

अजितेश ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स को शुरूआत अच्छी नहीं मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था। कप्तान अरूण कार्तिक गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद श्री निरंजन और जी अजितेश के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई। श्री निरंजन ने 25 रनों की अहम पारी टीम के लिए खेली। जी अजितेश ने 60 गेंदो में 7 चौके और 8 छक्को की मदद से 112 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

लेकिन आखिरी ओवर में अजितेश सुरेश कुमार के हाथों रनआउट हो गए। दो गेंदो में टीम को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद क्रीज पर मौजूद एम पोइयामोझी ने पांचवे गेंद पर छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर एक रन भागकर टीम को शानदार जीत दिलाई। कोवई किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। के गौतम, किरण आकाश, शाहरूख खान, जे सुब्रमण्यन और एम मोहम्मद के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp