DD vs RTW कौन जीतेगा आज का TNPL मैच Dindigul Dragons vs Ruby Trichy Warriors के बीच?

TNPL 2023: मैच 4, DD vs RTW मैच भविष्यवाणी – कौन जीतेगा आज का टीएनपीएल मैच डिंडीगुल ड्रैगन्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग का चौथा मैच डिंडीगुल ड्रैगन्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच खेला जाएगा।

Dindigul Dragons (Photo Source : Twitter)
Dindigul Dragons (Photo Source : Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के सातवें सीजन का चौथा मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच 14 जून को खेला जाएगा। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सीजन का पिछला मैच सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ खेला था जिसमें टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं रूबी त्रिची वारियर्स ने पिछला मैच सीचेम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ खेला था जिसमें टीम को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें इस सीजन का पहला मुकाबला खेलने वाली है इसलिए दोनों ही जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी।

(DD vs RTW) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स

दिन और समय- 14 जून, शाम 7ः15 बजे

जगह- एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

(DD vs RTW) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड का ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। स्पिनर पिच से कुछ मदद ले सकते हैं क्योंकि यह अच्छा टर्न और बाउंस देती है। एक बार सेट हो जाने और पिच पर भरोसा करने के बाद बल्लेबाज अपने शॉर्ट्स खुलकर खेल सकते हैं। यहां चेज करना टॉस जीतने के बाद सही फैसला हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन है।

(DD vs RTW) डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स फुल स्क्वॉड

डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD):

बाबा इंद्रजीत (कप्तान व विकेटकीपर), एस अरूण, हेमंत कुमार, विमल खुमार, बूपति कुमार, आदित्य गणेश, एमई तमिल ढिलेपन, अफ्फान खादर, रोहन भूत्रा, सरथ कुमार, पी विग्नेश, रविचंद्रन अश्विन, वीपी दिरान, जी किशोर, एम मथिवन्न, वरूण चक्रवर्ती, पी श्रवण कुमार, अद्वैत शर्मा, शिवम सिंह, सुबोथ भाटी

रूबी त्रिची वारियर्स (RTW):

गंगा श्रीधर राजू, मणि भारती (विकेटकीपर), डेरिल फेरारियो, जाफर जमाल, पी फ्रांसिस रोकिन्स, अक्षय श्रीनिवासन, टी सरन, के ईश्वरन (कप्तान), एम शाहजहां, आर राजकुमार, एसपी विनोद, जो गोडसन, करापरम्बिल मोनिश, एंटनी दास, आर एलेक्जेंडर, टी नटराजन, वी अथिसयाराज डेविडसन, आप सिलंबरासन, कार्तिक शनमुगम, के मोहम्मद अजीम

(DD vs RTW) डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स संभावित प्लेइंग 11

डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD):

हेमंत कुमार, बाबा इंद्रजीत (कप्तान), शिवम सिंह, एस अरूण, रविचंद्रन अश्विन, आदित्य गणेश, विमल खुमार, अद्वैत शर्मा, एम मथिवन्न, वरूण चक्रवर्ती, रोहन भूत्रा

रूबी त्रिची वारियर्स (RTW):

के ईश्वरन (कप्तान), गंगा श्रीधर राजू, जाफर जमाल, गणेश कार्तिक, आर राजकुमार, एम शाहजहां, के मणि भारती (विकेटकीपर), आर एलेक्जेंडर, के मोहम्मद अजीम, टी नटराजन

(DD vs RTW Best Performers) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

बाबा इंद्रजीत:

बाबा इंद्रजीत घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस सीजन में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए वह शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

रविचंद्रन अश्विन:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी ने काफी सारे सवाल खड़े किए थे। लेकिन अश्विन पिछली बातों को दरकिनार कर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएंगे।

कौन जीतेगा मैच-

डिंडीगुल ड्रैगन्स रूबी त्रिची वारियर्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

close whatsapp