TNPL 2024 Final: फाइनल में Dindigul Dragons ने Lyca Kovai Kings को 6 विकेट से हराया, पहली बार जीता खिताब
डिंडीगुल के लिए अश्विन ने खेली मैच विनिंग पारी
अद्यतन - Aug 5, 2024 2:38 pm

TNPL 2024 Final, Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 8वें सीजन का फाइनल मैच 4 अगस्त को डिंडीगुल ड्रैगंस और लायका कोवई किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की।
वहीं डिंडीगुल ड्रैगंस को मैच जिताने में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि मुकाबले में उन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में मात्र 13 रन खर्चे, तो उसके बाद बल्लेबाजी में 52 रनों की मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान ऑलराउंडर खेल के लिए शाहरुख खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से नवाजा गया।
डिंडीगुल ड्रैगंस और लायका कोवई किंग्स मैच का हाल:
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो डिंडीगुल ड्रैगंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए लायका कोवई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन बनाए।
टीम की ओर से राम अरविंद ही 27 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। डिंडीगुल की की ओर से संदीप वरियर, वरुण चक्रवर्ती और पी विग्नेश को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सुबौत भाटी को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में जब डिंडीगुल ड्रैगंस, लायका कोवई किंग्स से मिले 130 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शिवम सिंह (4) के रूप में टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विमल कुमार भी 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद कप्तान अश्विन ने बाबा इंद्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में आगे कर दिया। अश्विन ने 52, इंद्रजीत ने 32 रन तो सी सरत कुमार 27* रन बनाकर नाबाद रहे।
The crowning moment of the #TNPL2024 champions. 🏆🎉#LKKvDD #NammaOoruAattam #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/HLOrvxCeYb
— TNPL (@TNPremierLeague) August 4, 2024