विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?
इस एक प्लेयर की वजह से आपस में ही भीड़ गए मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर! वजह आपको भी कर देगी हैरान
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने खेली 82 रनों की शानदार पारी।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 12:34 अपराह्न
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ शनिवार, 2 सितंबर को पल्लेकेले में भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच के दौरान आमने-सामने हुए। वो दोनों ईशान किशन को लेकर आपस में बहस कर रहे थे। कैफ का कहना था कि वर्ल्ड कप में ईशान किशन को बाहर करके केएल राहुल को टीम में शामिल करना होगा। वहीं गंभीर ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि नाम से ज्यादा महत्वपूर्ण फॉर्म है और ऐसे में किशन को टीम में रखना होगा।
आपको बता दें कि, किशन को शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। राहुल द्रविड़ ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केएल राहुल भारत के पहले दो एशिया कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल को शामिल करने की बात कही
इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, कैफ से पूछा गया कि किशन और राहुल के दबाव में किए गए शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए वह किसे चुनेंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने जवाब दिया कि राहुल के फिट होने पर किशन को टीम से बाहर करने होगा।
उस शो में कैफ ने कहा कि, “केएल राहुल एक मैच विजेता हैं। नंबर 5 पर, उनकी संख्या शानदार है। इसलिए, जब केएल राहुल फिर से फिट होंगे, तो वह प्लेइंग XI में खेलेंगे और ईशान किशन को अपने अगले मौके का इंतजार करना होगा। ईशान वह सब कुछ कर रहा है जिसकी उसे जरूरत है। उसका ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है। उसके नाम एक दोहरा शतक भी है।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि, “उनके पास क्लास और प्रतिभा है लेकिन वह अभी राहुल की जगह नहीं ले सकते क्योंकि राहुल खराब फॉर्म के कारण नहीं बल्कि चोट के कारण खेल रहे हैं।” इसी बीच, गंभीर ने कैफ के इस बयान से असहमत दिखे और उन्होंने अपनी राय अलग रखी। उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज से पूछा कि क्या विश्व कप में फॉर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण नाम है।
हमें खिलाड़ी का फॉर्म देखना चाहिए नाम नहीं- गंभीर
गंभीर ने कहा कि, “विश्व कप जीतने के लिए, नाम अधिक महत्वपूर्ण है या फॉर्म? अगर कोहली या रोहित ने लगातार चार अर्द्धशतक बनाए होते, तो क्या आप केएल राहुल के बारे में भी यही बात कहते? जब आप विश्व कप जीतने की तैयारी कर रहे होते हैं, तो आप नाम नहीं देखते हैं, आप उस खिलाड़ी के फॉर्म को देखते हैं जो आपको ट्रॉफी दिला सकता है।”
किशन ने 81 गेंदों में शानदार 82 रन बनाए और हार्दिक पांड्या (90 गेंदों में 87 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन बनाने में सफल रहा। हालांकि, इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि अंत में बारिश की वजह से मैच ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें: बीच एशिया कप में BCCI ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान