सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
भारतीय टीम के खिलाड़ी भूले वर्ल्ड कप की हार, आज करेंगे ऑस्ट्रेलिया पर अपना आखिरी वार
आज होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच।
अद्यतन - दिसम्बर 3, 2023 11:39 पूर्वाह्न
भले ही भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली थी, लेकिन अब टीम के सभी खिलाड़ी इस हार से आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर आज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलना है, जिससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी खुश और उत्साह से लबरेज नजर आए हैं।
भारतीय टीम पहले ही कर चुकी है सीरीज अपने नाम
इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त पहले से बना ली है। ऐसे में आज भी टीम इंडिया जीत अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी बाजी पलटने का दम रखती है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां टी20 सीरीज के लिए फिर से SKY कप्तान होंगे। तो वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे, बाद में टेस्ट सीरीज के जरिए रोहित और विराट टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे। वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद से रोहित और विराट विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं और दोनों ने अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से ब्रेक मांगा था।
खुशी देख रहे हो आप भारतीय टीम के खिलाड़ियों की
*आज होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच।
*दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच Bengaluru में खेला जाएगा।
*मैच के लिए Bengaluru पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ी दिखे काफी खुश।
*साथ ही टीम इंडिया सीरीज में बना चुकी है 3-1 की अजेय बढ़त भी।
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का ये वीडियो आया सामने
आखिरी टी20 मैच के लिए कुछ ऐसी हो सकती है अंतिम 11
टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया
जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो