डरहम को मिला टॉड मर्फी का साथ, एशेज सीरीज के ऊपर है शानदार स्पिनर की निगाहें
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑफ़ स्पिनर टॉड मर्फी काउंटी चैंपियनशिप डरहम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
अद्यतन - फरवरी 16, 2023 8:33 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑफ़ स्पिनर टॉड मर्फी काउंटी चैंपियनशिप डरहम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, एशेज सीरीज के लिए मर्फी जून और जुलाई महीने में काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट मुकाबले में टॉड मर्फी ने 124 रन देकर 7 विकेट झटके थे।
टॉड मर्फी ने 8 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 23.75 के औसत से 36 विकेट झटके हैं। इंग्लिश परिस्थितियां मर्फी का काफी साथ देगी और डरहम भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद कर रही होगी। मर्फी को भी काउंटी चैंपियनशिप से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
द गार्जियन के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस डील से काफी उत्साहित हैं और मर्फी के पूरे सफर का खर्चा भी वहीं देंगे। मर्फी खुद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर राइन कैंपबेल (मुख्य कोच) और मार्कस नार्थ (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट) के साथ का काम करेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो युवा स्पिनर सत्र के शुरुआत में मुकाबले खेलेंगे और अगर उनका नाम एशेज सीरीज की टीम में आता है तो वो इस शानदार सिरी से पहले अपना नाम रिलीज कर देंगे। एशेज से पहले काउंटी चैंपियनशिप खेलने वाले टॉड मर्फी चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। स्टीव स्मिथ ससेक्स के साथ तीन मुकाबले खेलेंगे। मार्नस लाबुशेन ग्लमॉर्गन की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जबकि माइकल नीसर भी इस बेहतरीन चैंपियनशिप का हिस्सा रहेंगे।
इंग्लिश फैंस स्टीव स्मिथ को काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि तमाम इंग्लिश फैंस स्टीव स्मिथ को एशेज से पहले काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि अगर वो एशेज़ सीरीज से पहले इंग्लिश परिस्थितियों में खेलते हैं तो नहीं यहां के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा।
हालांकि बेन स्टोक्स की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 59.55 के औसत से 1727 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक भी मौजूद है।