बिग बैश लीग में ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद, इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता है यह खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बिग बैश लीग में ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद, इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता है यह खिलाड़ी

England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)
England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम कुरेन का मानना है कि वर्ल्ड कप 2019 में उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी। वर्ल्ड कप का आगाज़ होने में अब चार माह ही बचे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल पाने का पूरा भरोसा है।

वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में ही होना है। जिसको देखते हुए यह खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहता है।

टॉम कुरेन का रहा शानदार प्रदर्शन

टॉम कुरेन ने साल 2018- 19 बीबीएल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ इस ऑलराउंड खिलाड़ी ने बल्लेबाज़ी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टॉम कुरेन ने 144 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टॉम कुरेन का मानना है कि उन्हें बीबीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम जल्द मिलेगा। कुरेन ने कहा है कि वह खुद को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते हुए देखना चाहते हैं।

वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में खेलने का मौका

इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। 20 फरवरी से दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है। कुरेन का मानना है कि उनके लिए यह सीरीज़ काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के उभरते गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर को लेकर भी कहा है कि उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए।

टॉम कुरेन ने कहा कि आर्चर बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाए हुए हैं। ऐसे में उन्हें टीम में चयनकर्ताओं को चुनना चाहिए।

close whatsapp