'जो मेरे साथ हुआ था वह कोई भी...', BBL के पिछले संस्करण में अंपायर के साथ विवाद पर बोले टॉम करन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जो मेरे साथ हुआ था वह कोई भी…’, BBL के पिछले संस्करण में अंपायर के साथ विवाद पर बोले टॉम करन

टॉम करन इस बात से काफी खुश है कि सिडनी सिक्सर्स ने उनके साथ नहीं छोड़ा और उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया।

Tom Curran (Image Credit- Twitter X)
Tom Curran (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर टॉम करन इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इन्विंसिबल की ओर से भाग ले रहे हैं। यही नहीं टॉम करन बिग बैश लीग 2024-25 सीजन में भी वापसी करने वाले हैं। उनको मेलबॉर्न स्टार्स ने 2 साल के प्री-ड्राफ्ट अनुबंध के तहत अपनी टीम में शामिल किया है और वह इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस बीच टॉम करन ने पिछले साल बीबीएल के दौरान अपने चार मुकाबलों के सस्पेंशन को लेकर बड़ा खुलासा किया। वह इस बात से काफी खुश है कि सिडनी सिक्सर्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया। बता दें कि, इंग्लिश ऑलराउंडर का सिडनी सिक्सर्स के साथ 6 साल का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, टॉम करन ने कहा कि, ‘पिछले साल जो मेरे साथ हुआ था वह कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता है। हमने और सिक्सर्स ने मिलकर इस पूरे मामले को एक साथ देखा। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि सिक्सर्स ने भी मेरा साथ दिया। जब भी मैं फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने के लिए मैदान पर उतरता था, तो मुझे हमेशा ही सम्मानित महसूस होता था। इस फ्रेंचाइजी में मेरे कई दोस्त रहे हैं।’

फैसला लेने का यही सही समय है: टॉम करन

अनुभवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यही सही समय है बदलाव करने का। स्टार्स की टीम भी काफी अच्छी है और उनका प्रदर्शन हर सीजन में शानदार रहा है। मैं उन खिलाड़ियों में से हूं, जो अपनी टीम के लिए हमेशा ही लॉयल रहते हैं। आप लगातार बदलने की कोशिश नहीं करते हैं। जिन भी टीमों से मैं खेला हूं, उन सबको यह पता है कि मैं उनके प्रति काफी लॉयल रहा हूं। मेलबर्न स्टार्स की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-