IND vs ENG: Tom Hartley के प्रदर्शन को लेकर उनके पिता Bill Hartley ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: Tom Hartley के प्रदर्शन को लेकर उनके पिता Bill Hartley ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर Tom Hartley ने कमाल की गेंदबाजी की थी और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

Tom Hartley (Pic Source-Twitter)
Tom Hartley (Pic Source-Twitter)

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर Tom Hartley ने कमाल की गेंदबाजी की थी और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।

Tom Hartley के पिता Bill Hartley ने कहा कि नर्सरी में अभी भी ऐसी कई चीजे हैं जिससे सही तरीके से नहीं देखा जा रहा है। यही नहीं उन्होंने युवा स्पिनर के उस समय को भी याद किया जब वो काफी अच्छा फुटबॉल खेलते थे।

Bill Hartley ने कहा कि, ‘जब Mike Atherton ने पहले सुबह Tom को कैप दी तो उन्होंने टॉम से कहा कि यह इंग्लैंड क्रिकेट के वातावरण में आने का सबसे सही समय है और इससे बेहतर टाइम आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता है। पहली पारी के दौरान टॉम ने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए थे जो उनके लिए काफी मददगार साबित हुए।

Tom ने यह भी कहा था कि जीतन पटेल जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच है और जैक लीच ने उन्हें काफी नई चीजों के बारे में बताया और टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी युवा स्पिनर का काफी साथ दिया।’

यह अनुभव काफी शानदार था: Tom Hartley

Tom Hartley ने आगे कहा कि, ‘बचपन में टॉम ने भागने का और कैच का काफी अभ्यास किया था। उन्होंने और भी खेल काफी खेले थे। उन्होंने तैराकी भी सीखी थी और फुटबॉल भी खेला था और साथ ही रग्बी में भी भाग लिया था। मुझे लगता है कि जैसे उन्होंने अपने बचपन के दिनों में कई खेल खेले हैं इससे उनके शरीर में भी काफी बदलाव आया है।

बचपन में उन्हें कोचिंग भी काफी अच्छी मिली थी। Ormskirk Cricket Club जबरदस्त था। वो सीनियर क्रिकेट काफी छोटी उम्र से ही खेल रहे थे और उनका प्रदर्शन सच में काफी अच्छा था। अच्छा हुआ कि उन्होंने पिछली रात को ही मैच खत्म कर दिया था अगर यह मैच अगली सुबह तक खेला जाता तो मुझे काफी प्रेशर होता।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?