रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया का अगले कोच बन सकता है यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
टॉम मूडी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जुड़े हुए हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 9, 2021 7:30 अपराह्न

टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा और उनके उत्तराधिकारी के तौर पर अगले कोच की खोज भी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो भारत के अगले कोच की रेस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी का नाम भी शामिल है। टॉम मूडी फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं और उनकी टीम इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
डेविड वॉर्नर को SRH की कप्तानी से हटाना कथित तौर पर मूडी का ही प्लान था। मूडी और हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस बार-बार यह कहते हुए नजर आए कि यह निर्णय टीम की किस्मत को बदलने के लिए लिया गया है, लेकिन foxsports.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूडी ने भारत का अगला मुख्य कोच बनने की संभावनाओं को और पुख्ता करने के लिए वॉर्नर को कप्तानी से हटाया था।
डेविड वॉर्नर के हटने के बाद टीम का कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला देखकर सब लोग हैरान हुए थे। इसकी वजह यह थी कि वॉर्नर IPL इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं और उनकी कप्तानी में टीम एक बार आईपीएल चैंपियन भी बनी थी। रिपोर्ट में कहा गया है, “ऐसा माना जाता है कि सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के मालिक BCCI में प्रभावशाली शख्सियत हैं, जो वॉर्नर को उनके पिछले 6 मैचों से बाहर करने और युवाओं की ओर रुख करने के फैसले पर जोर दे रहे थे। वॉर्नर से कई अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजीयों ने संपर्क किया।”
ट्रेवर बेलिस ने वॉर्नर को लेकर दिया था हैरान करने वाला बयान
वॉर्नर को यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के फेज 2 में दो मैचों में मौका मिला था जहां उनके बल्ले से 0, 2 रन निकले थे। लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से इस तरह बाहर किया गया कि वो कुछ मैचों में टीम के साथ स्टेडियम भी नही आए क्योंकि उन्हें 18 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया गया था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से मैच के दिन मैदान पर केवल 18 खिलाड़ियों को आने की अनुमति थी। इस मुद्दे पर ट्रेवर बेलिस ने हैरान करने वाला बयान दिया था।
हैदराबाद के कोच बेलिस ने कहा था, “हम फाइनल में जगह नहीं बना सकते हैं, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी ना केवल मैच खेलें बल्कि मैदान पर समय बिताएं। वॉर्नर एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे जिन्हें हमने टीम होटल में छोड़ा था।”