अभिषेक शर्मा टॉम मूडी

“यह उनके DNA का हिस्सा है”- अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के बाद बोले SRH के हेड कोच

एसआरएच ने महज 9.4 ओवर में 166 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी हाल ही में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की सराहना की। हाल ही में, अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में जो साझेदारी की, वह सीजन की उनकी तीसरी 100-प्लस ओपनिंग साझेदारी थी। 28 गेंदों में 75* रन बनाकर, अभिषेक ने SRH को केवल 9.4 ओवर में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, और 10 विकेट से मैच जीत लिया। उनके प्रदर्शन ने निश्चित रूप से टॉम मूडी को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह विरोधियों पर हावी होना इस फ्रेंचाइजी के डीएनए में है।

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को लेकर SRH के पूर्व कोच का बयान

इंडिया टुडे के हवाले से टॉम मूडी ने कहा कि, “यह उनके DNA का हिस्सा है। अभिषेक शर्मा एक युवा उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी हैं और अविश्वसनीय रूप से रोमांचक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ट्रैविस हेड के साथ काम किया है, जो अपने खेल में टॉप पर हैं, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल। उनका करियर को काफी तेजी से फ़ास्ट ट्रैक किया गया है।

मूडी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म और आईपीएल में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखने के लिए अभिषेक की प्रशंसा की। मूडी ने बताया कि, 23 वर्षीय अभिषेक को SRH का पावर स्ट्राइकर माना जा रहा है और स्टार ओपनर भी पिछले कुछ वर्षों से फ्रेंचाइजी के उस भरोसे को चुका रहा है।

मूडी ने कहा, “वह इस आईपीएल में अविश्वसनीय रूप से अच्छे घरेलू सीजन के साथ आ रहे हैं। पंजाब के साथ एक सफल सीजन इसलिए वह फॉर्म में आ रहे हैं। उन्होंने कई वर्षों तक आईपीएल क्रिकेट का अनुभव किया है और अब वह एक युवा उभरते खिलाड़ी हैं।”

close whatsapp