टॉम मूडी ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों ट्रेविस हेड को SRH ने किया अपनी टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉम मूडी ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों ट्रेविस हेड को SRH ने किया अपनी टीम में शामिल

IPL ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

Travis Head (Pic Source-Twitter)
Travis Head (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के ऊपर 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बोली लगी।

इस ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें, ट्रेविस हेड ने हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सिर्फ फाइनल में ही नहीं बल्कि इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के एक्स कोच टॉम मूडी ने इस चीज का खुलासा किया कि आखिर क्यों फ्रेंचाइजी ने ट्रेविस हेड पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उनके मुताबिक फ्रेंचाइजी ट्रेविस हेड को ओपनर के रूप में चाहती थी।

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘उनके पास काफी विकल्प थे। टीम के पास कई मैच जिताऊं खिलाड़ी है। उनके पास सिर्फ एक चीज नहीं है कि टीम के कप्तानी कौन करेगा। एक चीज जो मुझे पता है, मैंने ऑक्शन में मुथैया मुरलीधरन से सुना था कि वो ट्रेविस हेड को अपनी टीम में शामिल करके काफी खुश हैं और उन्हें वो एक ओपनर के रूप में चाहिए थे।’

आगामी संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन आगामी संस्करण को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के अलावा पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है जबकि Wanindu Hasaranga को उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

पिछले सीजन की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद 2023 आईपीएल की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थी। उन्होंने 14 मैच में सिर्फ आठ अंक ही हासिल किए थे। लेकिन आगामी सीजन में टीम आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए