IPL 2024: 'ट्रेंट बोल्ट के दो ओवर शेष' गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन की कप्तानी की आलोचना करते हुए टाॅम मूडी का बड़ा बयान आया सामने  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘ट्रेंट बोल्ट के दो ओवर शेष’ गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन की कप्तानी की आलोचना करते हुए टाॅम मूडी का बड़ा बयान आया सामने 

गुजरात ने आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। 

Sanju Samson and Tom Moody (Image Credit- Twitter)
Sanju Samson and Tom Moody (Image Credit- Twitter)

राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच आईपीएल के जारी सीजन का 24वां मैच खेला गया। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने रोमांचक तरीके से राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी।

साथ ही मैच में जब राजस्थान राॅयल्स 197 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो उनके गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। हालांकि, इस दौरान ट्रेंट बोल्ट जिन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्चे थे, उनसे कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी ही नहीं करवाई।

बोल्ट मैच में अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं कर सके थे, लेकिन अगर बोल्ट अपने चार ओवर फेंकते तो शायद मैच का परिणाम शायद कुछ और हो सकता था। दूसरी ओर, अब राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन के इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर टाॅम मूडी ने बड़ा बयान दिया है।

टाॅम मूडी ने संजू की कप्तानी की जमकर आलोचना की

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के खत्म होने के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक चर्चा में टाॅम मूडी ने कहा- आपको मैच के अंत में ट्रेंट बोल्ट का उपयोग करना था। उन्होंने इससे पहले भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी की है और उनके पास काफी अनुभव है। इसलिए, मैच में जब भी दबाव की बात आती है तो वह इसे झेलने के आदी हैं। वह मैदान से दो ओवर बाकी रहते हुए ही वापिस चला गया, जिसका कोई मतलब नहीं था।

मूडी ने आगे कहा- अगर आप राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी यूनिट को देखें तो वह (ट्रेंट बोल्ट) वहां पर सबसे ज्यादा अनुभवी है। इस बात की परवाह किए बिना कि डेथ ओवर्स उसकी ताकत है या नहीं, आपको फिर भी उसका सपोर्ट करना होगा। अगर उसके पास ओवर बचे हुए हैं, तो आपको उससे गेंदबाजी करवानी ही होगी।

close whatsapp