विश्व कप में कल भारत और पकिस्तान के बीच अहम मुकाबला
अद्यतन - जनवरी 29, 2018 6:51 अपराह्न

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच रिश्तो में तनाव के कारण इनके बीच होने वाले क्रिकेट मैच को भी युद्ध स्तर पर सभी देखते हैं न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्व कप भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है और अब 30 जनवरी यानी मंगलवार को भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है.
जहां तीन बार की चैंपियन रह चुके भारतीय टीम ने अब तक के इस टूर्नामेंट में हुए चार मैचों में सभी में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी है. तो दूसरी ओर दो बार की चैंपियन रही पाकिस्तानी टीम भी अबतक हुए इस टूर्नामेंट में चार में से तीन मैचो पर जीत दर्ज की है. और एक मैच अफगानिस्तान से हार चुकी है. यहां तक का सफर पाकिस्तान टीम के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा है. हालांकि पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से हुए मुकाबले में खेल के अंत मे नाजुक स्थिति में जाकर जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि जिस मैदान पर सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. पाकिस्तान इसी मैदान पर क्वार्टर फाइनल मैच खेल चुका है. इसलिए पाकिस्तानी टीम को इस मैदान का अनुभव हो चुका है.
टूर्नामेंट में हुए अब तक के मैचों में है पाकिस्तान की ओर से बाएं हांथ का तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजी क्रम में मध्यक्रम के बल्लेबाज जरियाब आसिफ ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच में अर्थ शतकीय पारी खेलकर टीम को मुसीबत से बचाया है. बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो उन्होंने टीम को काफी निराश किया है. जहां इसका फायदा भारतीय तेज गेंदबाज उठाना चाहेंगे.
दूसरी ओर भारतीय टीम की बात करें तो हालिया हुए आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर युवा काफी आनंदित है जहां आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नगरकोटी और मावी को क्रमशः तीन करोड़ बीस लाख और तीन करोड़ में रिटेन किया है. वही मुंबई इंडियंस ने अनुकूल राय को 20 लाख और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख में खरीदा है. सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए विश्व कप खेलने गया अंडर-19 के भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल तो हर वर्ष आता है. लेकिन विश्वकप में खेलने का मौका हर वर्ष नहीं मिलता है और फाइनल की जगह अभी दांव पर लगी हुई है जिसे जीत कर हर हाल में हमें फाइनल मैच में जाना है.