AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मेजबान के प्रदर्शन का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मेजबान के प्रदर्शन का मजाक

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों का योगदान दिया जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए। केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में जोश हेजलवुड ने चार विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गया। मेजबान की ओर से मिचेल स्टार्क ने 26 रनों की पारी खेली जबकि एलेक्स केरी ने 21 रन बनाए।

टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए जबकि हर्षित राणा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके।

टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में करारी शिकस्त

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और इसे 6 विकेट पर 487 रन पर घोषित किया। इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 100* रन बनाए जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। केएल राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 38* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट अपने नाम किए।

टॉप-10 मीम पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद

 

 

 

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-