10 क्रिकेटर्स जिनका क्रिकेटिंग करियर चोट की वजह से खत्म हो गया - 10 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

10 क्रिकेटर्स जिनका क्रिकेटिंग करियर चोट की वजह से खत्म हो गया

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में जिनका चोट लगने की वजह से क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से समाप्त हो गया।

9- शब्बीर अहमद

Shabbir Ahmed (Pic Source-Twitter)
Shabbir Ahmed (Pic Source-Twitter)

शब्बीर अहमद को बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1999 से 2007 तक पाकिस्तान टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबले में भाग लिया और अपनी टीम को भी जीत दिलाई। हालांकि 2004 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से इंग्लैंड में खेले जा चुके इस टूर्नामेंट में वो भाग नहीं ले पाए।

इस चोट की वजह से वो 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहे। 2007 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था जिसमें टीम के की गेंदबाज शोएब अख्तर और उमर गुल चोटिल हो गए थे। शब्बीर टीम के साथ तीसरे टेस्ट के लिए जोड़ने वाले थे लेकिन उन्हें फिर से घुटने में दर्द होने लगा और इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाए।

फरवरी 2007 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टी-20 मुकाबला खेला। यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। वो 2013 तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में एक्टिव रहे लेकिन फिर से अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह नहीं बना था। शब्बीर ने कुल 43 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

Previous
Page 2 / 10
Next

close whatsapp