साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़। CricTracker Hindi

SA vs NZ, Top 10 Memes: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 50 रन से अपने नाम किया।

SA vs NZ, Top 10 Memes: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
रचिन रविंद्र और केन विलियमसन (Image Credit- Twitter X)

आज यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 50 रन से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए।

केन विलियमसन ने 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली

टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। रचिन रवींद्र के अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बल्लेबाजी से अपना कमाल दिखाया और 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। वहीं डेरिल मिचेल ने 49 रन का योगदान दिया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 49* रन बनाए। विल यंग ने 21 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके, जबकि लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट हासिल किए। 1 विकेट वियान मुल्डर ने झटका।

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 100* रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। डेविड मिलर ने अपनी इस पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े।

मिलर के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 रनों का योगदान दिया, जबकि Rassi Van der Dussen ने 69 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड को अब टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

https://twitter.com/trawasthi_ai/status/1897333422873567461

 

close whatsapp