IND vs PAK, Top 10 Memes: इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

IND vs PAK, Top 10 Memes: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया।

Virat Kohli (Pic Source-X)
Virat Kohli (Pic Source-X)

भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 100* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। टीम की ओर से सऊद शकील ने 62 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। सऊद शकील ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। शकील के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली, जबकि ख़ुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। शानदार बल्लेबाज बाबर आजम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 23 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

सलमान अली आगा ने 19 रन का योगदान दिया, जबकि नसीम शाह ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट हासिल किए। हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

कोहली ने जड़ा अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 51वां शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने 46 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 रन का योगदान दिया। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। हालांकि, टीम इंडिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 100* रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके जड़े। हार्दिक पांड्या ने 8 रन का योगदान दिया, जबकि अक्षर पटेल तीन रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और ख़ुशदिल शाह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह क्वालीफाई कर ली है।

 

close whatsapp