IPL 2024: तीन विदेशी खिलाड़ी जो आगामी सीजन में PBKS की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए है पूरी तरह से तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन विदेशी खिलाड़ी जो आगामी सीजन में PBKS की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए है पूरी तरह से तैयार

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम अपना 2024 सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चंडीगढ़ में खेलेगी।

Punjab Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
Punjab Kings (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 24 मार्च से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम अपना 2024 सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चंडीगढ़ में खेलेगी। शिखर धवन की कप्तानी में आगामी सीजन में पंजाब किंग्स अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी और 2024 सीजन को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। पिछला सीजन टीम के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि आगामी सीजन में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी।

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। कुछ विदेशी खिलाड़ी भी है जो आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो पंजाब किंग्स की ओर से 2024 सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

1- सिकंदर रजा

Sikander Raza (Photo Source: BCCI/IPL)
Sikander Raza (Photo Source: BCCI/IPL)

सिकंदर रजा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं सिकंदर रजा का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा रहा है।

बता दें, सिकंदर रजा ने आईपीएल में 7 मैच में 27.8 के औसत और 141.84 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रनों का रहा है। गेंदबाजी में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो 7 मैच में अनुभवी ऑलराउंडर ने 39.67 के औसत से 3 विकेट हासिल किए है। आगामी सीजन में भी सिकंदर रजा अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp