चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस गेंदबाज ने मचाई है तबाही

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस गेंदबाज ने मचाई है तबाही, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

Ravindra Jadeja (Pic Source-X)
Ravindra Jadeja (Pic Source-X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इसमें तीन शानदार मैच खेले जा चुके हैं। वहीं 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि एक हार से टूर्नामेंट में उसके आगे के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी और जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया।

गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कई रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत की ओर से गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है और विकेट चटकाए हैं। आज हम इस लेख में  टॉप 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3- रवींद्र जडेजा: 4 विकेट

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए हैं। अब जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अनुभवी खिलाड़ी खुद भारत की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे।

2- इशांत शर्मा: 4 विकेट

दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में चार विकेट हासिल किए हैं। वह अपने समय में भारतीय गेंदबाजी इकाई के अहम खिलाड़ी थे।

1- आशीष नेहरा: 5 विकेट

इस लिस्ट में पहले स्थान पर आशीष नेहरा है, जिन्होंने दो मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। भले ही आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्हें आज भी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है।

close whatsapp