मिलिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों से - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिलिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों से

आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 3 जून को समाप्त हुआ। फाइनल मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल कर, 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया।

दूसरी ओर, इस सीजन के दौरान सभी खिलाड़ियों द्वारा खूब सारे रन बनाए गए। कई खिलाड़ियों ने रनों के मामले में रिकाॅर्ड बनाए, तो कुछ ने बाउंड्री लगाने के मामले में। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल 2025 के दौरान सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले टाॅप 3 खिलाड़ियों के बताने जा रहे हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

3. विराट कोहली

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में आरसीबी टीम के अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि कोहली ने आईपीएल के 18वें सीजन के दौरान कुल 66 चौके लगाए। साथ ही पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए 657 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

2. सूर्यकुमार यादव

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान व नए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। बता दें स्काई ने आईपीएल 2025 के दौरान पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए कुल 69 चौके लगाए। सूर्या की टीम एमआई को दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

1. साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, अगर आईपीएल 2025 के बाद बड़े स्टार प्लेयर बन गए हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा। बता दें कि सुदर्शन आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा (759) रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, और उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था।

तो वहीं, सुदर्शन के मैदानी शाॅट भी कमाल के थे, गुजरात के लिए खेले गए 15 मैचों में सुदर्शन ने कुल 88 चौके लगाए और वह गत आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे।

close whatsapp