टॉप-5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में नंबर-4 पर भारत के लिए बनाए हैं सबसे अधिक रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉप-5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में नंबर-4 पर भारत के लिए बनाए हैं सबसे अधिक रन

भारतीय टीम अगले कुछ महीनों में बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है।

Yuvraj Singh. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)
Yuvraj Singh. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

भारतीय टीम इस साल दो बड़े टूर्नामेंट (एशिया कप और वर्ल्ड कप) में हिस्सा लेने जा रही है, लेकिन उसके लिए नंबर-4 बैटिंग पोजीशन अभी भी बड़ी समस्या बनी हुई है। आगामी मेगा इवेंट्स में कौन खेलेगा नंबर-4 की पोजीशन पर, ये तो वक्त बताएगा। बहरहाल हम इस आर्टिकल में उन पांच बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने भारत के लिए नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

Mohammad Azharuddin of India batting during the Tour match between England National Cricket Association XI and the Indians at Uxbridge, Middlesex, 6th May 1996. (Photo by Patrick Eagar/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान ने अपने वनडे करियर में कुल 137 पारियों में नंबर-4 पर बैटिंग की है। इस दौरान उन्होंने 40.39 की औसत से 4605 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने तीन शतक और 33 अर्धशतक भी लगाए।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp