इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट 'innings-per-century' रेट वाले ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट ‘innings-per-century’ रेट वाले ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं।

Sachin Tendulkr, Steve Smith And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Sachin Tendulkar, Steve Smith And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट तीन प्रारूप में ही खेले जाते हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 प्रारूप। इसके अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी कैलेंडर में शामिल किया गया है। ऐसे में खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर को लंबा करने के लिए सीरीज से नियमित ब्रेक ले रहे हैं या खेल के एक या दो फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी टीमों को जीत दिलाई है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अविश्वसनीय कंसिस्टेंसी के साथ ऐसा किया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच बल्लेबाज, जिन्होंने कंसिस्टेंसी के साथ बल्लेबाजी की है और इस प्रक्रिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट इनिंग प्रति सेंचुरी लिस्ट में जगह बनाई है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट innings-per-century’ रेट वाले ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अक्सर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अटैक के लिए जाने जाते थे। मजबूत पर्सनेलिटी, साथ ही शांत रहकर और ध्यान केंद्रित करने की उनकी मानसिक क्षमता कमाल की थी। साल 2000 से 2009 तक इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतने में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनका योगदान महत्वपूर्ण था। 348 पारियों में 40 शतक लगाने वाले हेडन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत 8.7 इनिंग प्रति सेंचुरी के औसत के साथ किया। हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में इंटरनेशनल शतक नहीं बनाया है, लेकिन उन्होंने नौ पारियों में चार बार अर्धशतक जरूर बनाया।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने एक स्पिन गेंदबाज के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन फिर वे ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक बन गए। स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ हैं। अपनी शानदार रन-स्कोरिंग क्षमता के अलावा, वह एक शानदार फिल्डर भी हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 8.14 इनिंग का समय लगा।

हाशिम अमला

हाशिम अमला ने 2004-2019 तक 437 इंटरनेशन पारियां खेलीं और इस दौरान उन्होंने 55 शतक लगाए। उनका इनिंग प्रति सेंचुरी 7.95 रहा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। अमला का प्रदर्शन अक्सर उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर लिस्ट में 7.82 innings-per-century के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कोहली से 223 अधिक पारियां खेली हैं। तेंदुलकर ने 100 शतकों के साथ 782 पारियां खेलीं। तेंदुलकर ने भले ही केवल 1 इंटरनेशनल टी-20 खेला हो, लेकिन उन्हें सबसे अधिक सफलता वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिली।

विराट कोहली

कोहली कुछ समय तक बिना शतक बनाए रहे, फिर भी उनके पास अब भी प्रति सेंचुरी 7.36 पारियां खेलने का रिकॉर्ड है। जो दर्शाता है कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। कोहली ने फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 559 पारियां खेलकर 76 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

यहां पढ़ें: WI vs IND 2023: दूसरे T20I मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा

close whatsapp