इन 5 दिग्गजों की गेंदबाजी के आगे फिसड्डी साबित हुए बल्लेबाज, तेंदुलकर-पोंटिंग है लिस्ट में शामिल
उन 5 दिग्गज गेंदबाजों के नाम देखें जिन्होंने धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया।
अद्यतन - Jan 19, 2024 1:38 pm

Top 5 legends whose bowling overshadowed batters: क्रिकेट के खेल के रोमांच से हर एक फैन वाकिफ है, जब तक आखिरी गेंद ना डाली जाए तब तक नतीजा बता पाना मुश्किल होता है। क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी फैंस को ज्यादा आकर्षित करती है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के चलते क्रिकेट दुनिया भर में अधिक सुर्खियां बटोर रहा है।
लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं है। गेंदबाजी खेल में ऐसा रोमांच लाती है, जहां से सारा गेम पलट जाता है। अगर बल्लेबाज क्रिकेट के पोस्टर बॉय है तो गेंदबाज इस खूबसूरत खेल को दर्शाते हैं। आज हम आपको उन 5 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जो बल्लेबाजों के ऊपर भारी पड़े हैं।
Top 5 legends whose bowling overshadowed batters: उन 5 दिग्गज के नाम जानें जिनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के ऊपर भारी पड़ गई-
5. जहीर खान – ग्रीम स्मिथ

जब भी जहीर और ग्रीम स्मिथ मैदान में आमने-सामने होते थे, तो केवल एक ही विनर होता था। और वो भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान थे। जहीर खान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ पर हमेशा भारी पड़ते हुए नजर आए हैं। 2006 में वनडे सीरीज के दौरान तीन बार लगातार जहीर खान ने ग्रीम स्मिथ का शिकार किया था। ग्रीम स्मिथ ने भारत के खिलाफ 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 7 बार जहीर खान ने उनको आउट किया है।