आईपीएल सीजन 11 में फिट बैठने वाले टॉप-5 पाकिस्तानी खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 में फिट बैठने वाले टॉप-5 पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistan
NELSON, NEW ZEALAND – JANUARY 09: Shadab Khan of Pakistan (C) is congratulated by team mates after taking a catch to dismiss Kane Williamson of New Zealand during the second match in the One Day International series between New Zealand and Pakistan at Saxton Field on January 9, 2018 in Nelson, New Zealand. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान का नाम आता है तो एक तनाव की स्थिति बन जाती है मानो यह दोनों एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हो यह एक समान भावना है जबकि क्रिकेट फैंस खेल के मैदान पर दोनों टीमों को जब जब देखे हैं तो इन्हें खेल भावना के अलावा कोई ऐसी प्रतिद्वंदिता नहीं दिखती है तो यह जाहिर है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच में राजनैतिक कारण ही रहे होंगे जिसके कारण क्रिकेट में भी तनाव की स्थिति जैसी प्रतीत होती है 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ी भी रहे थे और सोहेल तनवीर ने  इसमें  पर्पल कैप लिया था उनकी प्रदर्शन इतनी खास रही थी इस आईपीएल में लेकिन अगले वर्ष है उन्हें आईपीएल का हिस्सा नहीं बनाया गया कारण था दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव लेकिन प्रशंसक इस फैसले के खिलाफ थे वह चाहते थे कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आईपीएल का हिस्सा बनाया जाए जबकि सोचने वाली बात यह है कि जिस तरीके से पाकिस्तानी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर वह खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होते तो उनका कितना रंग होता आईपीएल मैचों में आइए जानते हैं इन पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में जो कि अगर आईपीएल सीजन 11 के हिस्सा होते तो क्या कर सकते थे.

1. शोएब मलिक: 

Shoaib Malik of Punjabi Legends
Shoaib Malik of Punjabi Legends. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तानी क्रिकेट के बल्लेबाजी मध्यक्रम के रीढ़ कहे जाने वाले शोएब मलिक एक शांत और सधी हुई हुई बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं हलाकि एक बात कम ही प्रशंसक जानते होंगे कि शोएब मलिक ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत ऑफ स्पिनर के तर्ज पर किया था लेकिन बल्लेबाजी में उनकी काबिलियत को देखकर उन्हें इस ओर अग्रसर किया गया और आज यह सझे हुए बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं और अगर शोएब मलिक को आईपीएल में खेलना होता तो यह अच्छे खासे क्रिकेट वैल्यू में होते वैसे भी भारत से इनका एक अनोखा रिश्ता है भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शोएब मलिक ने निकाह किया है जिसके वजह से भी इन्हें भारतीय प्रशंसक खासे चाहते होते है.

2. फखर ज़मान: 

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फखर ज़मान एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है इसका उदाहरण फखर जमान ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबला में पाकिस्तान की ओर से शुरुवात दिया था इन्होंने इस फाइनल मुकाबले में 106 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी जबकि 27 वर्षीय युवा खिलाड़ी फखर जमान के वनडे कैरियर का चौथा मैच था और यह शतकीय पारी पाकिस्तान टीम को खिताब जीत दिलाने में अहम भूमिका रही थी अगर फखर जमान को आईपीएल मैच में खेलने का मौका दिया जाता तो जरूर यह युवा खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी से सबको अपना कायल कर देते.

3. सरफराज़ अहमद: 

Sarfraz Ahmed
Sarfraz Ahmed. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद विकेटकीपर बल्लेबाज है सरफराज विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कमाल के करते हैं उनकी बल्लेबाजी खासियत यह है कि यह बल्लेबाजी के सिर से लेकर लास्ट तक के हर पायदान पर खेल सकते हैं अगर आईपीएल की बात करते हैं तो इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज की खासी अहमियत है जिन्हें फ्रेंचाइजी टीम अच्छी खासी रकम देकर अपनी टीम में जगह देती है इस वर्ष की IPL टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की और ध्यान दें तो पता चलता है की सनराइजर्स हैदराबाद में रिद्धिमान साहा कोलकाता नाइट राइडर्स में दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को फ्रेंचाइजी टीमों ने मोटी रकम के साथ टीम के लिए रिटेन किया है दूसरी ओर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की बात करें और अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में रखा जाता तो आईपीएल में सरफराज की खासी डिमांड होती.

4. मोहम्मद आमिर: 

 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विरोधी खेमे के बल्लेबाजों के लिए एक खौफ का नाम है आमिर अपने घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को तो 2 बार आउट किया था मोहम्मद आमिर का प्रदर्शन बड़े मैच में और खास हो जाता है अपनी ऐसी घातक गेंदबाजी के बदौलत मोहम्मद आमिर आईपीएल में अपना खासा पहचान बना सकते थे.

5. शादाब खान: 

पाकिस्तान के शानदार स्पिनर गेंदबाज शादाब खान अपनी काबिलियत के बल पर अपना स्थान पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया है अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुरुआत करने के साथ ही यह गेंदबाज उस मैच का मैन ऑफ द मैच खिताब आपको अपने नाम कर लिया था शादाब खान काफी शानदार गूगली डालते हैं 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में शादाब खान ने भारतीय खिलाड़ियों को खूब परेशान किया था और चैंपियन रही पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं शादाब खान अफगानिस्तान के लेके स्पिनर राशिद खान की तरह की गेंदबाजी करते हैं दूसरी तरफ IPL की बात करें तो राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया है तो साफ जाहिर है कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होते तो राशिद खान की जगह निश्चित ही शादाब खान होता.

close whatsapp