आईपीएल में सबसे चौका लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में सबसे चौका लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

अगले महीने 7 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग आरंभ होने वाली है जहां भारतीय क्रिकेट प्रसंशकों में आईपीएल के शुुुरुवात की उल्टी गिनती होने लगी है हर तरफ फैंस में इसकी तैयारियां हो रही है दरअसल नए दौड़ में इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय क्रिकेट के नजरिया को बदल दिया है आज हम आईपीएल के अब तक के इतिहास पर नजर डालेंगे जिसमें उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने आईपीएल में अब तक सर्वाधिक चौके लगाए हैं.

1. गौतम गंभीर:

Gautam Gambhir of Kolkata Knight Riders. (Photo: Twitter)
Gautam Gambhir of Kolkata Knight Riders. (Photo: Twitter)

भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा चौका लगाना वाले खिलाड़ी के रूप में दर्ज है जहां गौतम गंभीर ने अब तक आईपीएल में कुल 148 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.55 की औसत से 4133 रन लगाये हैं इस दौरान गंभीर ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक 484 चौके लगाए हैं किसके साथ है गौतम गंभीर इस लिस्ट में नंबर एक पायदान पर मौजूद है वही इस बार आईपीएल के सीजन 11 में गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के ओर से खेलते नजर आएंगे.

2. सुरेश रैना:

Suresh Raina in IPL (Photo Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में एक हैं जहां सुरेश रैना आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात लायंस की ओर से खेलते नजर आ रहे थे वह इस बार सीजन इन 11 में चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं जहां रैना की IPL कैरियर पर नजर डालेंगे तो उन्होंने अब तक 161 मैचों में 139.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4540 रन बनाए हैं दौरान सुरेश रैना ने 402 चौके लगाए हैं इसी के साथ ही रैना आईपीएल के सर्वाधिक चौका लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं इनका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 100* रन है.

3. शिखर धवन:

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन सलामी बल्लेबाज हैं इंडियन प्रीमियर लीग में  फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले श्रेणी में तीसरे नंबर पर आते हैं इनका आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक 127 मैचों में 32.67 की औसत से 3561 रन बनाए हैं इस दौरान शिखर धवन ने 401 चौके लगाए हैं बताते चलें की वर्ष 2015 में गब्बर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन रही थी.

4. डेविड वॉर्नर:

David Warner (Photo Source: Twitter)
David Warner (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं जहां इनका परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी शानदार रहा है और डेविड वॉर्नर आईपीएल में अब तक 401 चौके लगाए हैं जिसके साथ है वॉर्नर सर्वाधिक चौके लगाने वाले इन खिलाड़ियों के लिस्ट में चौथे स्थान पर है डेविड वॉर्नर की आईपीएल कैरियर पर नजर डालेंगे तो इन्होंने अब तक 414 मैचों में 4014 रन बनाए हैं जहां इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 142.14 का रहा है खास बात यह है कि डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.

5. विराट कोहली:

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान विराट कोहली के सितारे काफी बुलंद है इंडियन प्रीमियर लीग में यह दिग्गज बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान है इसके साथ ही विराट कोहली के नाम एक और बड़ी बात आईपीएल इतिहास में जुड़ी हुई है यह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक एक ही टीम के लिए आईपीएल मैच खेला है विराट की आईपीएल कैरियर की और नजर डालें तो इन्होंने अब तक 149 मैच खेले हैं जिसमें 4418 रन बनाए हैं इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 129.83 का रहा है उन्होंने इस दौरान अब तक कुल 382 चौके लगाए हैं जिसके साथ है इस सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में विराट पांचवे नंबर पर मौजूद है.

close whatsapp