क्रिकेट मैदान की 5 ऐसी घटना जब जेंटलमैन लोगों का खेल हुआ शर्मसार - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट मैदान की 5 ऐसी घटना जब जेंटलमैन लोगों का खेल हुआ शर्मसार

3. ग्लेन मैकग्राथ बनाम रामनरेश सरवन

https://youtu.be/hN4RU4LW2IM

2003 में ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी जहाँ पर ग्लेन मैकग्राथ और रामनरेश सरवन के बीच में विवाद हुआ यह वही मैच था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट क्रिक्के में सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया था. मैकग्राथ जो उस समय अपनी पत्नी जेनी मैकग्राथ को हुयीं कैंसर की बिमारी के कारण चिंतित थे लेकिन वह ऑस्ट्रेलियन टीम के उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें स्लेजिंग करने के लिए जाना जाता था. उन्होंने सरवन से जाकर कहा कि “लारा के d**k का टेस्ट क्या है?” सरवन ने भी अधिक समय ना लेते हुए जवाब देते हुए कहा कि “तुम अपनी पत्नी से जाकर क्यों नहीं पूछते हो.”

इसके बाद सरवन की बात सुनते ही मैकग्राथ को काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने जवाब देते हुए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसको काफी सारे फैन्स ने देखा. सरवन को उस समय तक नहीं पता था कि मैकग्राथ की पत्नी को क्या हुआ है लेकिन मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गलती को मान लिया और मैकग्राथ को आज तक उस घटना का काफी अफ़सोस है.

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp