IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई बनाम मुंबई मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर
आइए आपको इन मोमेंट्स के बारे में बताते हैं
अद्यतन - Mar 24, 2025 12:08 am

जारी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सीएसके ने एमआई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की है।
मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले तो सीएसके ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 155 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में, जिसने मैच की दिशा तय की:
सीएसके बनाम एमआई मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स
1. मुंबई इंडियंस द्वारा पावरप्ले में खराब बैटिंग
मुकाबले में टाॅस हारकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी, लेकिन उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई, खासकर पावरप्ले में। रोहित शर्मा (0), रयान रिकेल्टन (13) और विल जैक (11) पावरप्ले में सिर्फ 36 रनों के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। खलील अहमद और आर अश्विन ने ये तीन विकेट हासिल किए।
2. स्पिनर नूर अहमद का कमाल का स्पैल
मुकाबले में खलील अहमद द्वारा मुंबई को पावरप्ले में दो झटके देने के बाद, जब उसने मिडिल ऑर्डर में उबरने का प्लान बनाया, तो उसपर स्पिनर नूर अहमद ने पानी फेर दिया। मुकाबले में नूर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए। अहमद ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, राॅबिन मिन्ज और नमन धीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3. रचिन रवींद्र की कमाल की बल्लेबाजी
जब सीएसके मुंबई से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो रुतुराज गायकवाड़ (53) के 78 रनों स्कोर पर आउट होने के बाद, बहुत ही कम रनों के अंतराल में सीएसके ने शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन के विकेट गंवा दिए, लेकिन इस समय रचिन रवींद्र ने एक छोर संभाल कर रखा, और 45 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65* रनों की मैच विनिंग पारी खेली और मैच खत्म करके ही वापिस लौटे।