IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत । CricTracker Hindi

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)
MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 12 मैच में 7 में जीत दर्ज की है, और 14 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। दिल्ली टीम ने 12 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 13 अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।

बता दें कि, तीन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पांच टीमें इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। अब मुंबई और दिल्ली में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएगी। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

1- रोहित शर्मा बनाम मुस्तफिजुर रहमान

आईपीएल 2025 में मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। पिछले मैच में भले ही वह अपनी छाप ना छोड़ पाए हो, लेकिन आगामी मैच में उन्हें धुआंधार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

रोहित शर्मा की बात की जाए तो पिछले दो मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन पिछले मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल में रहमान के खिलाफ 31 गेंद पर 53 के औसत से 53 रन बनाए हैं और सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं।

2- केएल राहुल बनाम जसप्रीत बुमराह

यह काफी रोमांचक टक्कर होने वाली है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में महत्वपूर्ण शतक बनाया था और वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।

उनका सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह से जरूर होगा। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ केएल राहुल के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं। राहुल ने 118 गेंद पर 73 के औसत और 123 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं और दो ही बार वह आउट हुए हैं।

3- सूर्यकुमार यादव बनाम मोहित शर्मा

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं। यादव ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। आगामी मैच में उनका सामना मोहित शर्मा से जरूर होगा।

मोहित शर्मा के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 25 के औसत और 151 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं और वह दो बार मोहित के खिलाफ आउट भी हुए हैं।

close whatsapp