IPL 2024: मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इस तरह इसका पीछा करने की उम्मीद की होगी: ट्रैविस हेड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इस तरह इसका पीछा करने की उम्मीद की होगी: ट्रैविस हेड 

हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की है। 

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए जारी IPL 2024 के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर दिखा दिया है कि आखिर क्यों उनकी टीम को बैटिंग पावरहाउस कहा जा रहा है। मैदान पर बल्लेबाजी के मामले में हैदराबाद ने एक और खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 165 रनों के टारगेट को, हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाजों के तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के चलते मात्र 9.4 ओवर में चेज कर लिया। हैदराबाद टीम के लिए ओपनर ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89* और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75* रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने मिलकर कुल 16 चौके और 14 छक्के लगाए।

दूसरी ओर, हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स पर इस शानदार जीत पर टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) का बड़ा बयान सामने आया है। हेड का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वे इस टारगेट का इस तरह से पीछा करेंगे।

SRH की LSG पर जीत पर ट्रैविस हेड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खत्म होने के बाद ट्रैविस हेड ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इस तरह इसका पीछा करने की उम्मीद की होगी। पहली पारी में यह विकेट बल्लेबाजी करने के लिए कठिन नजर आ रहा था।

ऐसा लग रहा था कि पिच में पकड़ है और यह स्लो होती जाएगी। लेकिन आप जानते हैं कि बल्लेबाज होने के नाते पावरप्ले महत्वपूर्ण है। इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए हमने शानदार क्रिकेट खेला। हम जरूरी रनरेट से आगे निकलने में सफल रहे, जो हमारी टीम के लिए काफी अच्छा रहा।

साथ ही बता दें कि हैदराबाद की टीम इस 7वीं जीत के बाद, जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। तो वहीं अब उसका अपने आगामी मैच में 16 मई को गुजरात टाइटंस से सामना होने वाला है।

close whatsapp