World Cup 2023: क्या वापसी के बाद ट्रैविस हेड बन जाएंगे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज? चीफ सेलेक्टर का बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: क्या वापसी के बाद ट्रैविस हेड बन जाएंगे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज? चीफ सेलेक्टर का बड़ा खुलासा

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए थे ट्रैविस हेड

Travis Head. (Photo Source: Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)
Travis Head. (Photo Source: Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि ट्रैविस हेड पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद ही टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। उनके इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले मिचेल मार्श हेड के आने के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे।

हेड, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के चौथे वनडे में बल्लेबाजी करते समय हाथ में चोट लगी थी वो नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले दिल्ली में टीम के साथ जुड़ेंगे। उनके टीम में जुड़ने से पहले जॉर्ज बेली ने उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ट्रैविस हेड को लेकर जॉर्ज बेली ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के हवाले से जॉर्ज बेली ने कहा कि, “निश्चित रूप से वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। वह वहां हमारे लिए शानदार रहा है और यहीं वह जगह लेगा। और फिर हम बस (प्लेइंग इलेवन) पर काम करेंगे। देखेंगे कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, पिच कैसी है और हमें क्या करने की जरूरत है।”

बेली ने यह भी कहा कि अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं होता है, तो उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, यह छह से आठ सप्ताह की चोट हो सकती है। उन्होंने चार सप्ताह के स्कैन के संदर्भ में सभी चीजें सही की हैं और हड्डी ठीक हो गई है, इसलिए सब कुछ ठीक चल रहा है।

उन्होंने सप्ताह के दौरान वास्तव में अच्छी प्रगति की है (जब से उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की है), लेकिन स्पष्ट रूप से उन्हें (वर्ल्ड कप टीम में) रखने और उन्हें इस पॉइंट तक ले जाने का पूरा उद्देश्य उन्हें जल्दी वापस लाकर जोखिम नहीं उठाना है। इसलिए अगर वह डच के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो अच्छी बात है, अगर देरी होती है, तो भी ठीक है।

close whatsapp