बीबीएल के विदेशी ड्राफ्ट के लिए प्लेटिनम खिलाड़ियों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल के विदेशी ड्राफ्ट के लिए प्लेटिनम खिलाड़ियों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस शामिल

आगामी बीबीएल में प्लेटिनम खिलाड़ियों को AU$340,000 (लगभग US $233,853) का भुगतान किया जाएगा।

Andre Russell, Trent Boult and Faf du Plessis (Image Source: Getty Images)
Andre Russell, Trent Boult and Faf du Plessis (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू फ्रेंचाइजी लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए ड्राफ्ट प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बीबीएल (BBL) के विदेशी ड्राफ्ट के लिए प्लेटिनम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

आगामी बीबीएल 2022-2023 (BBL 2022-2023) के लिए कुल मिलाकर 12 प्लेटिनम खिलाड़ी हैं, जिनमे से कुछ नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जबकि कुछ 21 अगस्त की शाम को पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने के बाद 22 अगस्त को ड्राफ्ट में नाम दर्ज करने वाले खिलाड़ियों में से है।

प्लेटिनम खिलाड़ियों की फीस मैचों की संख्या पर निर्भर नहीं होगी

बीबीएल (BBL) के विदेशी ड्राफ्ट के लिए कुल 12 प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है – दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सुपरस्टार फाफ डु प्लेसिस, इंग्लैंड के जेसन रॉय, लियम लिविंगस्टोन और सैम बिलिंग्स, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल, इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली और क्रिस जॉर्डन, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट।

प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची में शामिल सैम बिलिंग्स (सिडनी थंडर), आंद्रे रसेल (मेलबोर्न स्टार्स), शादाब खान (सिडनी सिक्सर्स), क्रिस जॉर्डन (सिडनी सिक्सर्स), और राशिद खान (एडिलेड स्ट्राइकर्स) बीबीएल (BBL) में पिछले सीजन में खेले गए क्लबों द्वारा रिटेंशन के लिए उपलब्ध हैं।

वहीं दूसरी ओर, कुल 26 खिलाड़ी रिटेंशन के लिए पात्र हैं, जिनमें जेम्स विंस (सिडनी सिक्सर्स), एलेक्स हेल्स (सिडनी थंडर) और मुजीब उर रहमान (ब्रिस्बेन हीट) शामिल हैं, जिनके गोल्ड केटेगरी में शामिल होने की संभावना है। हालांकि, यह खिलाड़ी तय कर सकते हैं कि वे किस केटेगरी में खुद को नामांकित करना चाहते हैं।

आपको बता दें, प्लेटिनम खिलाड़ियों को AU$340,000 (लगभग US $233,853) का भुगतान किया जाएगा, चाहे फिर वे बीबीएल 2022-2023 (BBL 2022-2023) में कितने ही मैचों के लिए उपलब्ध हों।

close whatsapp