फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर बहुत खुश हैं ट्रेंट बोल्ट! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर बहुत खुश हैं ट्रेंट बोल्ट! पढ़िए पूरी खबर

ट्रेंट बोल्ट ने कहा वह इस समय आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने समय का लुत्फ उठा रहे हैं।

Trent Boult has been an all-format player since his debut. (Photo Source: IPL/BCCI)
Trent Boult has been an all-format player since his debut. (Photo Source: IPL/BCCI)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के केंद्रीय अनुबंध को छोड़ने और एक फ्रीलांस क्रिकेटर बनने के अपने फैसले के पीछे की वजह पर बात की है।

बाएं-हाथ के गेंदबाज ने स्वीकार किया कि उन्हें NZC के साथ अनुबंधित होने के कारण उन्हें उनके परिवार के साथ समय बिताने को नहीं मिलता था, लेकिन उनके इस फैसले के चलते अब वह जितना चाहे, उतना समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

आपको बता दें, ट्रेंट बोल्ट ने खुद को फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2022 में NZC के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध को समाप्त कर दिया था। तब से 33-वर्षीय तेज गेंदबाज बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स और ILT20 में मुंबई इंडियंस अमीरात के लिए एक्शन में नजर आ चुके हैं।

फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर बहुत खुश हैं ट्रेंट बोल्ट

वह वर्तमान में आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा: ‘मैंने हमेशा खेल के सभी प्रारूपों का लुत्फ उठाया है, और मेरा फोकस भी हमेशा अच्छा रहा है। इस समय शेड्यूल बहुत टाइट है। हर कोई अपने-अपने जीवन के पड़ावों से गुजरता है। जैसे आम लोगों का जीवन है, ठीक वैसे ही क्रिकेटरों के लिए मैदान के बाहर भी लाइफ है, और शादी करना और बच्चे पैदा करना जैसे अन्य चीजें होती हैं।

परिस्थितियां बदलती हैं। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके साथ मैंने बहुत ज्यादा समय नहीं बिताया है। लेकिन मैं अब फैसला कर सकता हूं कि मुझे कब और कहां खेलना है। हालांकि, मेरी दिनचर्या अभी भी वैसी ही है, जैसी वर्षों से मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान रही है। नई फ्रेंचाइजी और नए साल में आना हमेशा एक चुनौती होती है।

फिलहाल, मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने समय का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं और यहां पिछले साल जैसे ही शानदार माहौल है। कुमार संगकारा और उनके सहायक कर्मचारी बहुत अच्छे हैं और बहुत अच्छी तरह से चीजों पर काम करते हैं।’

close whatsapp