VIDEO: Team India से बाहर चल रहे Amit Mishra का छलका दर्द! कप्तान रोहित से कहा- 'तूने खेलने के लिए बुलाया ही नहीं'  - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: Team India से बाहर चल रहे Amit Mishra का छलका दर्द! कप्तान रोहित से कहा- ‘तूने खेलने के लिए बुलाया ही नहीं’ 

साल 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अमित मिश्रा

Amit Mishra and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Amit Mishra and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज 27 सितंबर को इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते हुए नजर आएं, और इस प्रैक्टिस के दौरान उनकी और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के बीच एक चर्चा की वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई।

बता दें कि इस तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा जियो सिनेमा की ब्राॅडकास्टिंग टीम के पास जाते हैं जिसमें अमित मिश्रा भी शामिल होते हैं। रोहित यहां पहुंचते ही अमित से पूछते हैं- आंख क्यूं लाल हो गया आपका? तो अमित ने कहा मैं सोया नहीं हूं, सिर्फ 3 घंटे ही सोया हूं।

इसके बाद रोहित मजाक में कहते हैं क्या कमेंटमेंट है आपका भाई, मान गया। इतना कमिटमेंट तो उधर भी नहीं था। तो अमित पूछते हैं किधर, तो रोहित कहते हैं कि मेरे लिए तो आप खेले नहीं। तो यहां पर अमित हंसते हुए कहते हैं- तूने कभी खिलाया नहीं, बुलाया नहीं ना क्या करें।

देखें ये रोहित शर्मा और अमित मिश्रा की वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको अमित मिश्रा के बारे में जानकारी दें तो वह साल 2023 आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। यहां उन्होंने 7 मैच खेलते हुए कुछ विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं साल 2017 में वह टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में वह हरियाणा के लिए साल 2019 में खेलते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- ट्विटर प्रतिक्रियाएं: Brendon McCullum के 42वें जन्मदिन पर फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए