RCB vs KKR: Turning Point of The Match: Video: जाने कैसे मैच में पकड़ बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB vs KKR: Turning Point of The Match: Video: जाने कैसे मैच में पकड़ बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा

सुनील नारायण ने इस मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।

Sunil Narine (Pic Source-X)
Sunil Narine (Pic Source-X)

आज यानी 29 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इस मैच में सुनील नारायण ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 47 रनों की तूफानी पारी खेली और तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

बता दें, सुनील नारायण ने इस मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। यही नहीं उन्होंने फिल साल्ट के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 6.3 ओवर में 86 रनों की तूफानी साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर से पूरा दबाव हट गया और उन्होंने 183 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। आरसीबी की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। विराट कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसल ने 2-2 विकेट झटके जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ जीता मैच

सुनील नारायण के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। फिल साल्ट ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मैच का टर्निंग पॉइंट सुनील नारायण की पारी थी। उन्होंने पावरप्ले में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल दिया था।

सुनील नारायण के आउट होने के बाद भी आरसीबी इस मैच में वापसी नहीं कर पाई और उन्हें हार झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। आरसीबी की बात की जाए तो टीम ने तीन मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए